________________
को इतना बड़ा और दिलचस्प बनाएँ कि रोशनी सदा आप पर ही केन्द्रित रहे। बहस मत कीजिए; परिणाम पर गौर कीजिए। किसी तरह की चाँ-चूँ किए बगैर अपने कार्यों से दूसरों को प्रभावित करना ज़्यादा कारगर होता है। याद रखिए : सत्य वह नहीं होता जो बोला जाता है। सत्य वह होता है जो दिखाई देता है। दुःखी और बदक़िस्मत लोगों के साथ रहने की बजाय सुखी और खुशकिस्मत लोगों के साथ रहें, नहीं तो आपके सौभाग्य को भी उनकी बदकिस्मती का सूर्य-ग्रहण लग जाएगा। अगर आप कंजूस हैं तो उदार लोगों के साथ रहें और निराशावादी हैं तो हँसमुख लोगों के साथ रहना शुरू करें। अच्छे और सकारात्मक लोगों के साथ रहने से आपकी कमज़ोरियाँ दूर होंगी और उनकी अच्छाइयाँ आपके जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन जाएँगी।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org