________________
ज़रूरत है ।
2. जो लोग बज़ट के अनुसार चलते हैं, वे सुखी रहते हैं । आप अपना बज़ट ऐसा बनाएँ जो वास्तव में आपकी आवश्यकताओं के साँचे में ढल जाए। बज़ट बनाने का उद्देश्य है : मानसिक शांति तथा चिंतारहित जीवन ।
3. अपनी पूँजी को सही जगह निवेश करें। निजी कम्पनियों की बजाय सरकारी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस में धन का निवेश अधिक भरोसेमंद है। कहीं ऐसा न हो कि ज़्यादा ब्याज के लालच में हम मूल से भी हाथ धो बैठें
|
4. अपने धन से हमेशा उत्तम वस्तुएँ खरीदें। जैसे : सोने के आभूषण और ज़मीन-जायदाद । आभूषण आपको श्रृंगारित करेंगे और धन को सुरक्षित भी। ज़मीन पर खर्च किया गया धन उन बीजों को बोने की तरह है जो आपको भविष्य में सौ गुना करके लौटाएँगे ।
Jain Educationa International
40% 50% 60% 70%
For Personal and Private Use Only
56
www.jainelibrary.org