________________
पहली सफलता है। बीजिंग ओलम्पिक में चीन ने सौ पदक हासिल किए, अमरीका के माइकल फेल्प्स ने अकेले 8 स्वर्ण पदक पाए, पर संपूर्ण भारत ने केवल तीन पदक, यह सफलता या विफलता मात्र संयोग या किस्मत का परिणाम नहीं है। - सफलता पाने के लिए मात्र आधा दर्जन चीजें चाहिए। जैसे अच्छी फसल पाने के लिए मिट्टी, बीज, पानी, धूप, खाद और देखभाल चाहिए वैसे ही सफलता का आनन्द लेने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, कड़ी मेहनत, बेहतर कार्ययोजना, श्रेष्ठ बुद्धिमानी, प्रबल आत्मविश्वास और समय के समुचित प्रबंधन की ज़रूरत होती है। • विफल से विफल व्यक्ति सफल हो सकता है । इसके लिए एक ही ताक़त चाहिए और वह है आत्मविश्वास।
म.
SINAGEM E N T
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org