________________
और उत्साह से भर उठेगा, हमारे क़दम स्वतः जुझारू बनकर सफलता की ओर बढ़ने लगेंगे। सिक्का उछलेगा तो या तो खुशी वाला पहलू ऊपर आएगा या फिर नाख़ुशी वाला। नाख़ुशी के 'ना' को हटाएँ और हमेशा खुश तथा ऊर्जावान बने रहें। जीत हमेशा जूझने से ही मिलती है, मैदान छोड़कर भागने से नहीं। ऐ पुराने खिलाड़ी! हारो मत, हिम्मत बटोरो। सीना तानकर क़दम बढ़ाओ। विश्वास रखो : ईश्वर के आशीर्वाद हमारे भाग्य के बंद द्वार अवश्य खोलेंगे।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org