________________
मांसाहारी को शाकाहारी बनाना अड़सठ तीर्थों की यात्रा कर आने के समान है ।
■ हाथ में लिखी भाग्यरेखा नीलम और मोती पहनने से नहीं बदलती। रोज़ाना कुछ-न-कुछ दान देने की प्रवृति हो, तो यह ख़ुद ही सँवर जाती है ।
• जब जो काम करने के भाव उठें, उसे शुरू करने का वही सबसे अच्छा मुहूर्त है। इस समय अमृत सिद्धि योग है, ढिलाई छोड़िए और काम शुरू कर दीजिए ।
बिजली तो हर किसी के भीतर होती है, ज़रूरत है सिर्फ़ उसे चार्ज करने की ।
दुनिया तो गेंद की तरह है खेलने वाला हो तो इस दुनिया को जिंदगी भर खेला जा सकता है। हम अपनी इच्छाशक्ति का हॉर्लिक्स दुगुना करें, खेलने की ताक़त खुद-ब-ख़ुद बढ़ जाएगी।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
36
www.jainelibrary.org