________________
?
आओ, करें मुलाकात
Jain Education International
मृत्यु संसार का सबसे रहस्यमयी सत्य है। दुनिया में कोई भी व्यक्ति मरना नहीं चाहता। इसके बावजूद हर किसी व्यक्ति को मृत्यु का सामना करना पड़ता है। मृत्यु का नाम सुनते ही हर व्यक्ति हिल जाता है, लेकिन जितना हम मृत्यु से भयभीत होते हैं, मृत्यु उतनी डरावनी नहीं है । मृत्यु तो एक तरह से जीवन का उपसंहार है। हम जैसा जीवन जीएंगे, हमारी मृत्यु उसकी की परिणति कहलाएगी । मृत्यु हमें केवल परिणाम देती है। जिसका वर्तमान जीवन स्वर्ग होता है, उसके लिए मृत्यु के बाद भी स्वर्ग की गति होती है। जिसका वर्तमान जीवन ही तनाव, चिंता और कुंठाओं के चलते नरक बना हुआ है, उसके लिए मृत्यु के बाद भी वही नरक की दुर्गति होती है। प्रस्तुत ग्रंथ हमें मृत्यु से मुला. कात करवाता है, ताकि हम जीवन को अधिक से अधिक सार्थक तरीके से जी सकें।
महान जीवन- दृष्टा पूज्य श्री चन्द्रप्रभ जीवन के वह सूत्रधार हैं, जिन्होंने जीवन के हर पहलू को अपनी आध्यात्मिक दृष्टि से देखा है। यह कोई कम महत्वपूर्ण बात नहीं है कि जीवन को प्रकाश से सराबोर करने वाले एक गुरु द्वारा मृत्यु जैसे रहस्यमयी तत्वों को प्रकाशित करना। उन्होंने मृत्यु को बिलकुल एक नए तरीके से देखा है। उन्होंने
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org