SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 155
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रथम खण्ड - - प्रभु ध्यान रंग अभेद थी, करि अात्म भाव अभेद । छेदी विभाव अनादि नो, अनुभवू स्वसंवेद्य ॥१६॥जि०।। वीनवू' अनुभव मीत ने, तूं न करि पर रस चाह । शुद्धात्म रस रंगी थयी, करि पूर्ण शक्ति प्रबाह ।।१७।।जि०॥ जिनराज' सीमंधर प्रभु, तें लह्यो कारण शुद्ध । हिव आत्म सिद्धि निपायवा, सी ढील करीये बुद्ध ॥१८॥जि०॥ कारणे कारज सिद्ध नो, करवो घटे न विलंब । साधवी पूर्णानंदता, निज कर्तृता अवलंबि ॥१९॥जि०॥ निज शक्ति प्रभु गुण मैं रमै, ते कर पूर्णानंद । गुण गुणी भाव अभेद थी, पीजिये सम मकरंद ॥२०॥जि०॥ प्रभु सिद्ध बुद्ध महोदयो, ध्याने थई लयलीन । निज देवचंद्र पद आदरै, नित्यात्म रस सुख पीन ॥२१॥जि०॥ इति जिनस्तुति श्री सीमंधर स्वामिनी देवचंदेन कृतं ॥ में अपने अनुभवरुपी मित्र को विनती करता हूँ कि तूं पर विषय की इच्छा न है। २-सीमंधर भगवान, आत्म सिद्धि का अद्भुत कारण है। ३-कारण पर कार्य सिद्धि करने में कोई विलम्ब नहीं करना चाहिये । अपनी कर्तृत्य का अवलंबन कर पूर्णनन्द स्वरूप को सिद्ध करना चाहिये। Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003830
Book TitleShrimad Devchand Padya Piyush
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHemprabhashreeji, Sohanraj Bhansali
PublisherJindattsuri Gyanbhandar
Publication Year
Total Pages292
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy