________________
विमलशाह ]
[ १११
देखकर मन ही मन खूब जलते तथा डाह करते थे । माता वीरमती को जब यह बात मालूम हुई तो वे विचारने लगो, कि - " विमल के शत्रु इस शहर में बहुत हैं, अतः जबतक वह पूरा शक्तिशाली न हो जाय, तबतक मुझे कहीं दूसरी जगह जाकर रहना चाहिये ।" यों सोचकर वे अपने साथ विमल को ले अपने पीहर को चली गई ।
उनके पीहर में बड़ी गरीबी थी । यहाँ तक कि घर के बूढ़े मनुष्य भी मिहनत-मजदूरी करते, तभी खाने का गुजर चलता था। इसी कारण वीरमती के भाई को वीरमती तथा विमल का माना अच्छा न मालूम हुआ, किन्तु बहिन को नहीं आने देने की कैसे कही जा सकती थी ? अतः उनका आदर सत्कार करना ही पड़ा । रमती तथा विमल वहीं रहने लगे ।
( ३ )
पाटण के वीर मन्त्री का पुत्र विमल, अब गरीबी में पलने गा । वह किसी समय खेत में जाता और मामा की खेती के काम
:
"
मदद करती । कभी घोड़ी, बछेरा अथवा गाय भैंस लेकर जंगल
जाता और वहाँ उन्हें घास चराता । उसे न तो इनकार ही था और न कुछ अफसोस ही होता, उसे बड़ा आनन्द आता ।
ऐसा काम करने उलटा इस काम
जब वह जंगल में जाता तो तीरकमान चलाता, घोड़े पर वारी करता, झाड़ों पर चढ़ता और तालाब में तैरता था । दिन र इसी तरह आनन्द लूटकर शाम को वह अपने घर लौट
ता ।
इस प्रकार का जीवन व्यतीत करने के कारण विमल का रीर बड़ा हृष्ट-पुष्ट होगया । वाण-विद्या में तो यह अद्वितीय ।। धीरे-धीरे उसकी वाण -विद्या की प्रशंसा सब जगह होने
।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org