________________
( ११५ ) उनको साफ करके अर्थात जल झटका करके रखनी चाहिये ताकि वे सूख जाय। "कचरा इत्यादि साधारण कार्य करनेवालोंके
कार्य का विवरण" १ देहरासर खुलने से लगाकर देहारासर मङ्गलिक होवे तबतक हर समय उपस्थित रहना चाहिये एवं इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिये।
२ प्रातःकाल आते ही जल रखनेकी जगह केशर घिसने की जगह तथा मन्दिरजीके (देहरासरके) रङ्गमण्डप को जगह का कचरा साफ करना चाहिये तथा पक्षी वगैरह की विष्ठा पड़ी हो तो उसे भी साफ करनी चाहिये। (जहांतक हो सके कचरा ऊनके दण्डासनसे अथवा कोमल मोरपंखीके दण्डासन से वा दक्षिण के कोमल घास की पूंजणी से वा शठा की पूंजणीसे साफ करनी चाहिये)
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org