SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 154
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गौतम रास : परिशीलन सकती । जैसे वट-वृक्ष की शाखा प्रशाखाओं के विस्तार का पार पाना कठिन है । १३४ हे भव्यो ! गौतम स्वामी का रास पढ़ें । इसके पठन से चतुर्विध संघ में अपार आनन्द होगा। संघ के लिये ऋद्धि-वृद्धि और कल्याणकारी सिद्ध होगा ||४६ ॥ कुंकुम चन्दन छड़ो दिवरावउ, माणिक मोतिनउ चउक पुरावउ, रयण सिंहासणि बेसण ए । तिहं बइसि गुरु देसना दइसी, भविक जीवना काज सरेसी, नित नित मंगल उदय करउ ॥४७॥ हे श्राद्धजनो ! गौतम स्वामी के केवलज्ञान दिवस पर आप धर्मस्थल ( उपाश्रय) में कुंकुम चन्दन के हथ छापे लगाओ, माणिक्य और मांतियों के चाके / स्वस्तिक बनाओ और रत्नों का सिंहासन स्थापित करो । उस सिंहासन पर विराजमान होकर सद्गुरु देशना देंगे । वह देशना भव्यजनों के मनाभिलषित कार्य सिद्ध करेगी और वह निरन्तर मंगलकारी तथा अभ्युदयकारी सिद्ध होगी ||४७ || पद्यांक ३८ से ४७ तक के पद्य देश्य छन्द के हैं, नाम शोध्य है । ४५ मात्रात्मक द्विपदी मानें तो इसका विराम १६, १६, १३ मात्रात्रों का है । Jain Educationa International - For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003811
Book TitleGautam Ras Parishilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVinaysagar
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year1987
Total Pages158
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy