________________
&,
माता की तरह जिस (राजा) के द्वारा अपने राज्य में सुखी, दुखी, निम्न वर्ग तथा श्रेष्ठवर्ग वाली सभी प्रजा सदा सुखपूर्वक धारण (पालन) की गयी ।
१०. जिस (राजा) के द्वारा न्यायवर्जित विरोध, विघ्न, रागद्वेष, ईर्ष्या, लोभ आदि के द्वारा कभी भी न्याय निपटाने में भेद-भाव विशेष नहीं किया गया ।
११. जिस (राजा) के द्वारा सज्जन लोगों को आदर ( देकर ) तथा समस्त जनता को संतुष्ट कर अपनी ईर्ष्या से उत्पन्न दुष्ट लोगों के लिए कठोर दण्ड ( की व्यवस्था की गयी ।
१२ जिस (राजा) के द्वारा धन ऋद्धि से समृद्ध नागरिकों के लिए भी अपने राजस्व की (आय से अधिक सैंकड़ों, लाखों (रुपये) बांटे जाते हुए देखा गया है ।
१३, नव-यौवन, रूप-प्रसाधन और श्रृंगार-गुण की अधिकता से युक्त भी जिस (राजा) के द्वारा जनपद के लोगों में ( अपने प्रति ) निन्दा और निर्लज्जता को नहीं फैलने दिया गया ।
१४. ( वह कक्कुक राजा)
बच्चों के लिए गुरु, युवकों के लिए मित्र तथा वयोवृद्धों के लिए पुत्र के समान ( था ) । जिसके द्वारा इस प्रकार के सुचरितों से हमेशा सभी जनता का पालन किया गया ।
१५. जिस (राजा) के द्वारा नमन करते हुए, सद्गुणों की प्रशंसा करते हुए और मधुर वाणी बोलते हुए (आश्रित ) प्रणयीजनों को सदा धन- समूह और सम्मान दिया गया ।
१६. मारवाड़, बल्लतमरणी से घिरे हुए मध्य गुजरात आदि राजा) के द्वारा अपने सच्चरित गुणों से जनता के दिया गया था ।
१८४
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
(देशों) में जिस ( कक्कुक लिए अनुराग उत्पन्न कर
प्राकृत काव्य - मंजरी
www.jainelibrary.org