________________
आशीर्वाद मेरे शिष्य पुरुषोत्तम जैन व रवीन्द्र जैन का यह कार्य स्तूतय व साधुवाद का पात्र है। प्रस्तुत ग्रन्थ तुलनात्मक ढंग से लिखा गया है। ग्रन्थ पठनीय व संग्रहणीय है।
-आचार्य श्री विमल मुनि जी म
श्रमणोपासक रवीन्द्र जैन व पुरुषोत्तम जैन अपने कार्यों के लिए गुरुदेव आचार्य सुशील मुनि जी म. के आशीर्वाद के पात्र रहे हैं। यह गुरुदेव के अन्तर्राष्ट्रीय धर्म प्रचार कार्यों में प्रमुख सहयोगी रहे हैं। अब भी यह गुरु महाराज के कार्य को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। प्रस्तुत ग्रन्थ इसी धर्म प्रचार की कड़ी है।
-आचार्य डॉ. साधना जी म.
सचित्र भगवान महावीर जीवन चरित्र परमात्मा महावीर के परम पावन प्रेरणादायी जीवन की दिव्य झाँकी प्रस्तुत करने में समर्थ है और इसे पढ़ने वाले पद-पद पर आनन्द का अनुभव करेंगे।
-आचार्य विजय नित्यानन्दसूरि
समाज रत्न श्री पुरुषोत्तम जैन व रवीन्द्र जैन ने सचित्र भगवान महावीर की रुचितर जीवन हिन्दी में प्रकाशित किया है जो कि जन सामान्य के लिए पठनीय है।
-साध्वी महिमा श्री
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only