________________
१७९
६१ जीमने वाले प्रत्येक पुरुष एक ही साथ एक ही पंक्ति में जीमने बैठे या प्रत्येक मनुष्यको हरएक प्रकार की व्यवस्था मिले, इस बात की पूरी कालजी रखो ।
६२ रसोई तथा जीमनेका कार्यक्रम हमेशां के नियमानुसार नियमित समय पर ही चालू रखो ।
६३ भोजन में अभक्ष्य, अनंतकायादिक तथा स्वास्थ्य को हानिकर हो एसी वस्तुए मत बनाओ ।
६४ घर के सब मनुष्य तन्दुरस्त रहे इस वातकी पूर्ण सावधानी रखो |
६५ घर में प्रकाश, स्वच्छता, नियमितता, व्यवस्था, रखना । तथा जो चीज जिस जगह पर रहती हो उसे उसी जगह पर रखना । इत्यादिक योग्य गोठवण की कालजी रखना ।
६६ घरमें फजूल खर्च न हो इसलिये योग्य करकसर करने की भी पूरती कालजी रखो ।
६७. जिस वख्त जिस चीज की जरूरत पड़े, उस वख्त वह चीज घर में से ही आसानी से मिल जाय, इस प्रकार जमाओ और उस की बराबर ध्यान रखो ।
६८. अनाज इत्यादिक खाद्य पदार्थों की खरीदी, सावचेती, संभाल, और उसको वापरने में यतना, योग्य करकरस, ठीक चिजकी पसंदगी, योग्य समय पर खरीदी, जरूरत
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org