________________
१६६
भक्ष्यका विवेकपूर्वक विचार करके स्थिरचित्तसें, मौन रखकर भोजन करना चाहिये ।
जूठे मुखसे बात करने से एक तो ज्ञानावरणीय कर्मका वंधन होता है । दूसरा, वातों में ध्यान जाने से भोजन में मक्खी आदि स जीवके गिरनेसे उस जीवकी हिंसा होती है । मक्खी खानेमें आ जाय तो वमन हो जाता है । वैसेही सरस - निरस भोजनकी प्रशंसा व निन्दा भी नहीं करनी चाहिये । इसलिये मौनपूर्वक भोजन करना उचित है । कदाचित् बोलनेकी जरूरत पड़े तो जलसे मुख-शुद्धि करके बोलना चाहिये ।
भोजन में कोई भी सजीव-निर्जीव कलेवर न आ जाय वैसी स्थिरचित्त से निगाह रखकर, बराबर देख-भाल करके उपयोगपूर्वक हित-मित ( पथ्य और परिमित ) व समय पर ही भोजन करना उचित है ।
भोजन करने समयकी धोती पृथक् ही होनी चाहिये ।
१ साथमें बैठकर भोजन करनेकी प्रवृत्ति अनुचित है। क्योंकि किसीके दाद, खुजली, फोड़े, फुन्सी आदि संक्रामक रोग होते हैं, दूसरे के साथमें जीमनेसे उन रोगोका पीप लगना संभव है । फिर भी एक दूसरेका जूठा खानापिना भी बुरा ही है । साथमें जीमनेसे जूठन भी बहुत पड़तो है और जूठन से जीवोत्पत्तिः होती है आदि अनेक बुराइयाँ हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org