________________
दर्शन: चारित्रः इन तीन रत्नों की आराधकताः तथा दृढ़ सम्यक्त्वादिः उत्तम गुणों का हम शीघ्र अनुकरण करते जावें ।
श्री सुलसा और श्री रेवती : प्रमुख शीलवती श्राविकाओं का दृढ़ सम्यक्त्वादि चरित्रों का स्मरणः अनुकरणः हमें सदा प्राप्त होवे |
श्री जैन शासन की अधिष्ठायिका श्री श्रुतदेवी सकल सिद्धि प्रदान करे ।
श्री महावीर भगवान के शासन की रक्षा करने वाले मातङ्ग यक्षः और सिद्धायिका देवी की स्तुति विघ्न शान्ति के लिए मैं करता हूं |
श्री जैनधर्म की सेवा करने में तत्पर अन्य सम्यग्दृष्टि देवों को स्मरण कर, श्री सूत्र - सिद्धांत में से उद्धत कर, जिनाज्ञानुसार त्याग करने की इच्छावाले: और धर्म के इच्छुकः जीवों को भक्ष्याभक्ष्य का विवेक समझाने के लिए अभक्ष्यअनन्तकाय विचार नामक ग्रंथका प्रारंभ करता हूं ।
उत्सर्ग मार्ग में: - श्रावक को प्रासुक - अचित्त निर्दोष आहार लेने को कहा है, और शक्ति न होने पर अपवाद मार्ग में:- श्रावक सचित्त का त्यागी होना ही चाहिए । अगर वह भी न बन सके, तो बाइस अभक्ष्यः और बत्तीस अनन्तकायः वगेरह का त्यागी तो जरूर होना चाहिए ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org