________________
१२८७
हर्षपुरीयगच्छ अपरनाम मलधारीगच्छ (पाण्डवचरित- (पाण्डवचरित
महाकाव्य महाकाव्य की रचना के प्रेरक) के रचनाकार)
(ग्रन्थलेखन में सहायक)
नरचन्द्रसूरि
(ग्रन्थलेखन में सहायक) ग्रन्थकार ने ग्रन्थ की प्रशस्ति के अन्तर्गत रचनाकाल का उल्लेख नहीं किया है किन्तु श्री मोहनलाल दलीचंद देसाई ने उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर इसे वि० सं० १२७०/ई० सन् १२१४ के आस-पास रचित बतलाया है, जो उचित प्रतीत होता है। कथारत्नसागर
यह देवप्रभसूरि के शिष्य प्रसिद्ध ग्रन्थकार नरचन्द्रसूरि की रचना है। इसकी प्रशस्ति में ग्रन्थकार ने अपनी गुरु-परम्परा इस प्रकार दी है :
अभयदेवसूरि
हेमचन्द्रसूरि
श्रीचन्द्रसूरि
मुनिचन्द्रसूरि
देवानन्दसूरि
देवप्रभसूरि
यशोभद्रसूरि
नरचन्द्रसूरि
(कथारत्नसागर के रचनाकार)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org