________________
११६४
जैन श्वेताम्बर गच्छों का संक्षिप्त इतिहास उक्त अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर इस गच्छ के विभिन्न मुनिजनों के नामों का पता चलता है, किन्तु उसके आधार पर उनके गुरुशिष्य परम्परा की कोई विस्तृत तालिका की संरचना कर पाना तो सम्भव नहीं है । फिर भी कुछ मुनिजनों की गुरु- परम्परा की छोटी-छोटी गुर्वावलियों की संरचना की जा सकती है, जो इस प्रकार है
चक्रेश्वरसूरि
चक्रेश्वरसूरि
I
पद्मचन्द्रसूरि
जयचन्द्रसूरि
यशोदेवसूरि
I
शांतिसूरि
[वि० सं० १३७० - ८७ प्रतिमालेख]
?
I
मानदेवसूरि
I
सोमचन्द्रसूरि
I
ज्ञानचन्द्रसूरि
Jain Education International
जयसिंहसूर
सोमप्रभसूरि
T
वर्धमानसूरि [वि० सं० १३३५ प्रतिमालेख]
[वि० सं० १४३७-५९] प्रतिमालेख
[वि० सं० १४९३] प्रतिमालेख]
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org