________________
जैन श्राविकाओं का बृहद् इतिहास
101
ओसिया तीर्थ के प्राचीन जैन मंदिर में आचार्य श्री से धर्म श्रवण करती हुई श्राविकाएँ
चूना खड़ी का लेप लग जाने से फोटो साफ नहीं आया है।
लगभग ई. सन् की ११वीं शती
(चित्र साभार) गेलेक्सी क्रिोशन, राजकोट
तमिलनाडु में जैन साधुओं की आवास गुफा
तेनिमलै (तेनुर्मलै) सितन्नवासल के उत्तर में एक अन्य पहाड़ी है तेनिमलै, जिसके पूर्वी भाग में एक अन्दर-मदम् नामक प्राकृतिक गुफा है, जहाँ प्राचीन काल में जैन मुनि तपस्या किया करते थे।
इस गुफा में पार्श्व में सातवीं-नौवीं शताब्दियों की कुछ जैन मूर्तियाँ हैं।
(साभार : सं. अमलानंद घोष, जैन कला एवं स्थापत्य, खण्ड १ प. १०५)
Jain Education International
For Private & Personal use only
www.jainelibrary.org