________________
२२ अगस्त - श्री शांतिसागर जिनवाणी जीर्णोद्धारक संस्था के मन्त्री श्री बालचंद शहा को श्री लक्ष्मीसेन भट्टारक की अध्यक्षता में मानपत्र भेंट किया गया। महाराज बीच में विराज रहे हैं।
२२ अगस्त १९५५
आज भी जल ग्रहण नहीं किया । आचार्य श्री की उपस्थिति में श्री भट्टारक लक्ष्मीसेनजी की अध्यक्षता में आचार्य शांतिसागर जिनवाणी जीर्णोद्धारक संस्था के मंत्री श्री बालचंदजी देवचंदजी शहा, बी.ए. शोलापुर को मानपत्र समर्पित किया गया । भाषण समाप्त होने के अनंतर आचार्य श्री ने भी बालचंद देवचंद शहा को शुभाशीर्वाद दिया । आज माणिकचंदजी चवरे, कारंजा, पं. तनसुखलालजी काला आदि पधारे।
२३ अगस्त - आचार्य श्री आहार चर्या हेतु विचरण करते हुए।
२३ अगस्त १९५५ जल ग्रहण किया। दोनों समय जनता को दर्शन देकर कृतकृत्य किया । दर्शनार्थियों का तांता लग गया । दूर-दूर से जनता उमड़ पड़ी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org