________________ चतुर्थ उद्देशक : गाथा 225 से 226 225 (उववाइय) सूत्र में आठ माहन-परिव्राजकों में 'परासर' और 'दीवाप' इन दो परिवाजकों (ऋषियों) के नामोल्लेख हैं। मोक्षप्राप्ति का कारण शीतलजलादि था या और कुछ ?–भ्रान्ति उत्पादक एवं बुद्धिमञ्चक अन्यतीथिक लोग मोक्ष के वास्तविक कारणों से अनभिज्ञ होते हैं, इसलिए वे प्रसिद्ध ऋषियों के नाम के साथ कच्चे पानी, पंचाग्नि आदि तप. हरी वनस्पति आदि के उपभोग को जोडकर उसी को बताते हैं। वृत्तिकार कहते हैं कि वे परमार्थ से अज्ञ यह नहीं जानते कि वल्कल चोरी आदि जिन ऋषियों या तापमों को सिद्धि (मुक्ति) प्राप्त हुई थी, उन्हें किसी निमित्त से जातिस्मरण आदि ज्ञान उत्पत्र हुआ था, जिससे सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान एवं सम्यकचारित्र प्राप्त हुआ था, किन्तु सर्वविरति परिणामरूप भालिग के बिना केवल जीवोपमर्दक शीतजल-बीज-वनस्पति आदि के उपभोग से सर्वथा कर्मक्षय नहीं हो सकता। चूणिकार भी यही बात कहते हैं कि अज्ञलोग कहते हैं--इन प्रत्येकवुद्ध ऋषियों को वनवास में रहते हुए बीज, हरितवनस्पति आदि के उपभोग से केवलज्ञान उत्पन्न हो गया था, जैसे कि भरतचन्नवी को शीशमहल में केवल ज्ञान उत्पन्न हुआ था। वे कुतीर्थी यह नहीं जानते कि किस भाव में प्रवर्त्तमान व्यक्ति को केवलज्ञान होता है? किस रत्नत्रय से सिद्धत्व प्राप्त होता है, इस सैद्धान्तिक तत्त्व को न जानते हुए वे विपरीत प्ररूपणा कर देते हैं। कसे चारित्र से पतित या बद्धिभ्रष्ट हो जाते हैं ?--ऐसे अज्ञानियों द्वारा महापुरुषों के नाम से फैलाई हुई गलत बातों को सुनकर अपरिपक्व बुद्धि या मन्दपरिणामी साधक चक्कर में आ जाते हैं, वे उन बातों को सत्य मान लते हैं, प्रासुक जल पीने तथा स्नान न करने से घबराये हुए वे साधक पूर्वापर का विचार किये बिना झटपट शीतल जल, आदि का उपभोग करने लगते हैं, शिथिलाचार को सम्यक्आचार में परिगणित कराने के लिए पूर्वोक्त दुहाई देने लगते हैं कि जब ये प्रसिद्ध ऋषि सचित्त जल पीकर निरन्तर भोजी रहकर, एवं फल बीज वनस्पति (कन्दमूल आदि) खाकर मुक्त हुए हैं. महापुरुष बने हैं, तो हम वैसा क्यों नहीं कर सकते ? जैसा कि २२८वों सूत्रगाथा में कहा है-एने पुत्र सिद्वा इति मे समगुस्सुतं / " इस प्रकार के हेत्वाभास (कुतर्क) द्वारा शिथिल श्रमण साध्वाचार से भ्रष्ट हो जाते हैं। उनकी बुद्धि चकरा जाती है, वे किंकर्तव्यविमूढ़ होकर चारित्रभ्राट या मार्गभ्रष्ट हो जाते हैं और अन्त में संसारसागर में डूब जाते हैं / यही बात शास्त्रकार ने २२५वीं सूत्रगाथा में स्पष्ट कह दी हैं-आहंसु महापुरिसा ....... मन्दो विसीयती।" 7 (क) “दीवायण महारिसी ! पारासरे..." - (1) तत्थ खलु इमे अट्ठमाण-परिवायग्गा भवंति-- कण्हे य करकडे य अंबडे य परासरे। कण्हे दीवायणे चेव देवगुत्ते य नारए। ओववाइय सुत / (ख) महाभारले-परासरसुतः (पारशरः) श्रीमान् व्यासो वाक्य मुवाचह।" - शान्तिपर्व 121327.20 न) एतद्विगायक विशेष विवेच: 'पुरातत्त्व (मासिक पत्रिका) प्रकाशित 'सूत्रकृतांग मां आवतां विशेष नामो' शीर्षक लेख में उपलब्ध है। -संपादक 8 (क) सूत्रकृतांग शीलांक वृत्ति पत्रांक 66 (ख) सूयगडंग चूणि पृ० 66 (क) जैन साहित्य का बृहत् इतिहास भा० 1 (ख) सूत्रकृतांग अमरसुखबोधिनी व्याख्या 10 473-474 के अनुसार Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org