________________
इक्कीसवाँ अवगाहना-संस्थान-पद]
[ ४८३
[१५२०-१ प्र.](भगवन् !) यदि देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है, तो क्या भवनवासी-देवपंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है, (अथवा) यावत् वैमानिक-देव-पंचेन्द्रियों के (भी) वैक्रियशरीर होता
[उ.] गौतम ! भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है और यावत् वैमानिक-देव-पंचेन्द्रियों के भी वैक्रियशरीर होता है ।
[२] जदि भवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे किं असुरकुमारभवणवासि-देवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे जाव थणियकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे ?
गोयमा ! असुरकुमार ० जाव थणियकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे वि । __ [१५२०-२ प्र.](भगवन् !) यदि भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है तो क्या असुरकुमारभवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है, (अथवा) यावत् स्तनितकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के (भी) वैक्रियशरीर होता है ?
[उ.] गौतम ! असुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है (और) यावत् स्तनितकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के भी वैक्रियशरीर होता है ।
[३] जदि असुरकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे किं पजत्तगअसुरकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउब्वियसरीरे अपज्जत्तगअसुरकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे?
गोयमा ! पज्जत्तगअसुरकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउब्वियसरीरे वि पजत्तगअसुरकुमारभवणवासिदेवपंचेंदियवेउव्वियसरीरे वि । एवं जाव थणियकुमारे वि णं दुगओ भेदो ।
[१५२०-३ प्र.](भगवन् !) यदि असुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है, तो क्या पर्याप्तक-असुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है, (अथवा) अपर्याप्तकअसुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है ?
[उ.] गौतम ! पर्याप्तक-असुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है और अपर्याप्तकअसुरकुमार-भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों के वैक्रियशरीर होता है ।
इसी प्रकार स्तनितकुमार-(भवनवासी-देव-पंचेन्द्रियों) के दोनों (पर्याप्तक-अपर्याप्तक) भेदो के (वैक्रियशरीर जानना चाहिए ।)
[४] एवं वाणमंतराणं अट्ठविहाणं, जोइसियाणं पंचविहाणं ।
[१५२०-४] इसी तरह आठ प्रकार के वाणव्यन्तर-देवों के (तथा) पांच प्रकार के ज्योतिष्क-देवों के (वैक्रियशरीर होता है ।)