SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 255
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८८ स्थानाङ्गसूत्रम् विवेचन- जब कोई राजा युद्धादि को जीतकर नगर में प्रवेश करता है या विशिष्ट अतिथि जब नगर में आते हैं, उस समय की जाने वाली नगर-शोभा या सजावट अतियान ऋद्धि कही जाती है। जब राजा युद्ध के लिए या किसी मांगलिक कार्य के लिए नगर से बाहर ठाठ-बाट के साथ निकलता है, उस समय की जाने वाली शोभासजावट निर्याण-ऋद्धि कहलाती है। ५०४- गणिड्डी तिविहा पण्णत्ता, तं जहा—णाणिड्डी, दंसणिड्डी, चरित्तिड्डी। अहवा-गणिड्डी तिविहा पण्णत्ता, तं जहा–सचित्ता, अचित्ता, मीसिता। गणि-ऋद्धि तीन प्रकार की कही गई है१. ज्ञान-ऋद्धि-विशिष्ट श्रुत-सम्पदा की प्राप्ति । २. दर्शन-ऋद्धि-प्रवचन में निःशंकितादि एवं प्रभावक प्रवचनशक्ति आदि। ३. चारित्र-ऋद्धि- निरतिचार चारित्र प्रतिपालना आदि। अथवा गणि-ऋद्धि तीन प्रकार की कही गई है१.सचित्त-ऋद्धि-शिष्य-परिवार आदि। २. अचित्त-ऋद्धि- वस्त्र, पात्र, शास्त्र-संग्रहादि। ३. मिश्र-ऋद्धि- वस्त्र-पात्रादि से युक्त शिष्य-परिवारादि (५०४)। गौरव-सूत्र ५०५- तओ गारवा पण्णत्ता, तं जहा—इड्डीगारवे, रसगारवे, सातागारवे। गौरव तीन प्रकार के कहे गये हैं१. ऋद्धि-गौरव— राजादि के द्वारा पूज्यता का अभिमान । २. रस-गौरव- दूध, घृत, मिष्ट रसादि की प्राप्ति का अभिमान। ३. साता-गौरव-सुखशीलता, सुकुमारता संबंधी गौरव (५०५)। करण-सूत्र ५०६-तिविहे करणे पण्णत्ते, तं जहा धम्मिए करणे, अधम्मिए करणे, धम्मियाधम्मिए करणे। करण तीन प्रकार का कहा गया है१. धार्मिक-करण- संयमधर्म के अनुकूल अनुष्ठान। २. अधार्मिक-करण-संयमधर्म के प्रतिकल आचरण। ३. धार्मिक/धार्मिक-करण— कुछ धर्माचरण और अधर्माचरणरूप प्रवृत्ति (५०६)। स्वाख्यातधर्म-सूत्र ५०७– तिविहे भगवता धम्मे पण्णत्ता, तं जहा—सुअधिज्झिते, सुज्झाइते, सुतवस्सिते। जहा
SR No.003440
Book TitleAgam 03 Ang 03 Sthananga Sutra Stahanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherAgam Prakashan Samiti
Publication Year1981
Total Pages827
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Dictionary, & agam_sthanang
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy