________________
पहला अध्याय -----------------------------------------
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
२४—ऋजुमति और विपुलमति—ये दो मन:पर्यायज्ञान के भेद है।
२५-ऋजुमति और विपुलमति में विशुद्धि (शुद्धता) और अप्रतिपात (एक बार होने के बाद फिर नष्ट न होना), इन दोनों की अपेक्षा से अन्तर है।
२६—विशुद्धि, क्षेत्र, स्वामी और विषय के द्वारा अवधि और मन:पर्याय का अन्तर जानना चाहिए।
२७–मतिज्ञान और श्रुतज्ञान की प्रवत्ति-ग्राह्यतासर्वपर्यायरहित अर्थात् परिमित पर्यायों से युक्त सब द्रव्यों में होती
२८-अवधिज्ञान की प्रवृत्ति सर्वपर्यायरहित केवल रूपी मूर्त द्रव्यों में होती है।
२९-मन:पर्यायज्ञान की प्रवृत्ति उस सर्वपर्यायरहित रूपी द्रव्य के अनन्तवें भाग में होती है।
३०--केवलज्ञान की प्रवृत्ति सभी द्रव्यों में और सभी पर्यायों में होती है।
३१-एक आत्मा में एक साथ एक से लेकर चार ज्ञान तक हो सकते हैं।
३२–मति, श्रुत और अवधि ये तीनों विपरीत अर्थात् अज्ञानरूप भी होते हैं।
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org