________________
( 14 )
बस कहलाते हैं। लट, चिउँटी, मक्खी और पशु-पक्षी आदि सब त्रस जीव हैं। दो इन्द्रिय वाले जीवों से लेकर चार इन्द्रिय वाले जीवों तक को विकलेन्द्रिय भी कहते हैं।
अभ्यास 1. जाति किसे कहते हैं ? 2. संसारी जीवों की कितनी जातियाँ हैं ? 3. पाँच जातियाँ किस अपेक्षा से हैं ? 4. एकेन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ? 5. द्वीन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ? 6. पंचेन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ? 7. जल, वृक्ष, लट, चिउँटी, मच्छर, ऊँट, हाथी, चूहा, मछली,
मोर, ये किस जाति के जीव हैं ? 8. स्थावर कौन जीव हैं ? 9. त्रस जीव कौन हैं ? 10. स्थावर किसे कहते हैं ? 11. बस किसे कहते हैं ?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org