________________
रत्नपरीक्षा का परिचय
धिक चन्द्रकान्त, सूर्यकान्त, प्रवाल, राजावर्त, कषाय और इन्द्रनील के नाम आए हैं । इस तालिका में रत्नपरीक्षा के महारत्नों में गोमेद, मरकत, मुक्ता, हीरा, पद्मराग, इन्द्रनील, प्रवाल और सूर्यकान्त हैं। मांसखंड, सौगंधिक, ( शायद चुन्नी), तो पद्मराग या मानिक के ही भेद हैं । इसी तरह चन्द्रकान्त, सूर्यकान्त और कषाय स्फटिक के भेद हैं । मारासेस जिसका सम्बन्ध शेष (onyx ) से हो सकता है; तथा लाजवर्द की गणना रत्नों में किस प्रकार की गई यह कहना सम्भव नहीं ।
3
उपमणियों की तालिका वर्णरत्नाकर में दो जगह आई है [ पृ० २१, ४१] इनमें [ १ ] कूर्म, [ २ ] महाकूर्म, [३] अहिछत्र, [४] श्यावगं ( सं ) घ, [ ५ ] ब्योमराग, [ ६ ] कीटपक्ष, [७] कुरू [ कूर्म ] विंद, [८] सूर्यभा (ना) ल, [९] हरि (री) तसार, [१०] जीविउ ( जीवित ), [११] यवयाति ( यवजाति ), [१२] शिखि (खी ) निल, [१३] वंशपत्र, [१४] धू (चू) लिमरकत, [१५] भस्मांग, [ १६ ] जंबुकान्त, [१७] स्फटिक, [१८] कक्कैतर, [१९] पारिपात्र, [२०] नन्दक, [२१] अंच (तु) नक, [२२] लोहितक, [२३] शैलेयक, पुलक, [२६] तुल्य (त्थ ) क, [२७] शुकप्रीव [२९] पीतराग, [३०] वर्णरस (सर), [३१]
[२४] शुक्तिचूर्ण, [२५] [ २८ ] गुरुत् (ड) पक्ष, कपूरक, [३२] काच ।
उपमणियों की उपर्युक्त तालिका में कुछ मणियों पर ध्यान दिलाना आवश्यक है । इसमें कूर्म और महाकूर्म तो मणियों की श्रेणी में नहीं आते । कछुए की खपडियों का व्यापार बहुत पुराना है और इसका उल्लेख पेरिप्लस में अनेक बार हुआ है ( शाफ, पेरिप्लस आफ दि एरीथियन सी, पृ० १३ इत्यादि ) अहिछत्रक का उल्लेख हमारा ध्यान कौटिल्य ( २।१।२९ ) के आहिच्छत्रक रत्न की ओर ले जाता है । धूलिमरकत से यहां शायद पन्ने के खड से मतलब है और इस तरह वह ठक्कुर फेरू की धूलिमराई भी शायद खड़ हो । भस्मांग से यहां शायद भीष्म से मतलब है । जंबुकान्त से शायद जमुनियां का मतलब है। अंजन, पुलक, नंदक और शुक्तिचूर्णक के नाम भी अर्थशास्त्र में आए हैं । कर्केतर से यहां कर्केतन का तथा लोहितक से लोहितांक का मतलब है । तुत्थक से हमारा ध्यान कौटिल्य के तुत्थोद्गत चांदी की और खींच जाता है ( १२।१४।३२ ) । काच से काच मणि की और इशारा है ।
सन् १४२१ में लिखित पृथ्वीचन्द्र चरित्र ( प्राचीन गुर्जर काव्य संग्रह पृ० ९५, बडोदा, १९२०) में रत्नों और उपरत्नों की निम्न लिखित तालिका दी गई हैंपद्मराग, पुष्पराग (पुखराज ) माणिक, सींधलिया, गरुडोद्गार, मणि, मरकत, कर्केतन, वज्र, वैडूर्य, चन्द्रकान्त, सूर्यकान्त, जलकान्त, शिवकान्त, चन्द्रप्रभ, साकर प्रभु, प्रभुनाथ, अशोक, वीतशोक, अपराजित, गंगोदक, मसारगल्ल, हंसगर्भ, पुलिक, सौगंधिक, सुभग,
२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org