SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 101
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८२ श्रध्याय २ रोति-काव्य आधार पर इस पुस्तक का प्रारम्भ संवत् १८०२ से पहले मानना चाहिये ।' इसमें नवों रसों का वर्णन था । इसका प्रमाण पुस्तक की भूमिका तथा उसके नामसे मिलता है । ૨ इस पुस्तक की समाप्ति होने तक राज्य का अधिकार बलवन्तसिंहजी के हाथ में आ गया। तरंग के समाप्त होते-होते कवि को लिखना पड़ा ―― त श्री मन्महाराजाधिराज राजेंद्र शिरोमरिण यदुकुलावतंस श्री बलवंतसिंह हेतवे लक्ष्मीनारायण सुकवि सुत जुगल विरचतायां साहित्यसार रसतरंगिन्यानि रस कल्लोल नाम ग्रंथे स्थाई भाव निरूपण नाम प्रथम तरंगः | इसके अतिरिक्त निम्न लिखित कवित्त भी देखें X X X सीलवंत देषि भारत कौं } रोम ह े करि प्रसन्न चैन | तें अनंत जग जाचक ग्रजाची किये, X कोई एक संत देहि सब रोम याहू जुगल भनत भली नृप बलवंत देन || गणेश, सरस्वती यादि की स्तुति करने के उपरान्त कवि ने सर्वप्रथम स्थायी i लया । भाव का वर्णन दर्शनीय है 3 १ व्रजचंद श्री बलदेवसिंह जु सुजस जग जाकी छ्यौ । बलवंत बुद्धि विलंद ताके पुत्र है गुणनिधि भयौ । तिहि हेत रस कल्लोल नवरस को निरूपरण ले सच्यो । Jain Education International रस अनुकूल विचार जो, भाव नाम जिहि होई । कहत अन्यथा भाव तें, जग विकार कवि लोई ॥ सो विकार दौ भांति कौ, अंतर अरु सारीर । अंतर द्वै विधि कह्यो, स्थाई व्यभिचारीर ॥ रह्यो भेद सारीर इक, ताकी भेव वषानि । सबै प्रगट दीसत रहें, सात्विक भावहि जानि ॥ सौ यह स्थाई भाव, आठ विधि को कह्यो । कविजन लेउ विचारि, भरत मत मैं कह्यौ || 3 लक्ष्मीनारायण सुकवि के सुत जुगल लघुमति तं रच्यो । २ रस कल्लोल के अतिरिक्त जुगल कवि को लिखा एक ग्रंथ हमें और मिला जिसका नाम है 'करुण पच्चीसा' । विवरण अन्यत्र देखें । कवि ने प्रमुख प्राचार्य भरत के मत का प्रतिपादन किया है- अ. कवि का कहना है- 'भरत मत मैं कह्यौ' आ. इन्होंने रसों की संख्या ८ ही मानी है जो भरत मत के अनुसार है, वैसे सामान्यतः रस माने जाते हैं । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003396
Book TitleMatsyapradesh ki Hindi Sahitya ko Den
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMotilal Gupt
PublisherRajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur
Publication Year1962
Total Pages320
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy