SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 60
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 43 जलाये जाने पर आयं समाजियों ने अपना रोष प्रगट करने केलिए देशव्यापी आन्दोलन चलाया था । अब तो इन लोगों ने स्वामी दयानन्द के जन्मस्थान पर उन के स्मारक का निर्माण कर उसे तीर्थ की संज्ञा दी हैं । इसी मत के संन्यासी स्वामी श्रद्धानन्द की खड़ी मूर्ति को दिल्ली के चांदनी चौक में खड़ी करके उनके प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन भी किया है । देशनेता आर्य की मूर्ति (बुत) के गले में फूल मालाएं पहनाने में अपने लिए गौरव का अनुभव करते हैं । यह सब जड़ मूर्तिपूजा ही तो है । नाजी लाना - 6- राधास्वामीमत - अपने मतप्रवर्तक राधास्वामी का स्मारक आगरा के दयाल बाग में बनाकर उस में अपने मतप्रवर्तक राधास्वामी की समाधि का निर्माण "किया है तथा उस में दर्शनार्थियों के लिए बहुत बड़ा चित्र भी रखा है । इस मत के अनुयायी इस समाधि स्थल को बहुत पवित्र मानते हैं और बड़ी श्रद्धा से नत मस्तक होते हैं। शिक्षण शास्त्रियों तथा वैज्ञानिकों केलिये भी अपने कार्य की सिद्धि के लिये चित्रों, नक्शे ( Maps) आदि का आलम्बन अनिवार्य है । इस के बिना विषय को समझना - समझाना नहीं हो सकता । 8- वैष्णव सनातनी - अपने अवतारों की प्रतिमाओं का निर्माण कर उन की मन्दिरों में स्थानाएं करके उनका पूजन करते हैं । 9- इसी प्रकार जितने भी मत-मतांतर तथा शिक्षणादि संस्थाएँ और कार्यप्रणालियां हैं | सबको जड़ पदार्थों का सहयोग लेना ही पड़ता है | मूर्ति मान्यता पर एक अंग्रेज विद्वान के विचार Lagicians may reason about abstractions, but the great mass of men must have images. The strong tendency of the maltitude in all ages and nations to indolatry can be explained on no other principle. There is every reason to believe, that the first inhabitants of Greece worshipped one invisiable Diety, but the necessity of having something more definite to adore produced in a few centuries, the innumerable crowd of Gods and Godesses. In the manner, the ancient Persians thought impious in exhibit, the creater under a human form Yet. even these transferred to the sun worship which, in speculation be considered due only to the supreme mind. The history of the jews, is the record of continued strugle between pure Thiesm supported by the most terrible sanctions, and the strongly fascinating desire of having visible and tangible object of adoration. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003237
Book TitleJain Dharm aur Jina Pratima Pujan Rahasya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHiralal Duggad
PublisherJain Prachin Sahitya Prakashan Mandir Delhi
Publication Year1984
Total Pages258
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy