SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 12
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (२) चन्दन पूजा शीतल गुण जेहमा रह्यो, शीतल प्रभु मुख रंग | आत्म शीतल करवा भणी, पूजो अरिहा - अंग । अब दूसरी चन्दनपूजा में प्रभु को चन्दन से विलेपन करना है । यह करते वक्त मन में यह भावना रखनी है कि प्रभु ! चंदन जलने पर भी सुगंध देता है, घिसने पर भी शीतलता देता है । इस चन्दनपूजा से मैं मांगता हू ं कि, प्रभु ! मैं प्रलोभनों की आग में भी शील और संयम की सुगन्ध से महकुँ, और प्रतिकूलता या अनिष्ट से घिसने पर भी सौम्यता रूपी शीतलता रखुं । रोज ऐसी भावना करते-करते प्रलोभनों के सामने शील - संयम की अभिलाषा और प्रतिकूल जनों के प्रति सौम्यता सतेज बनती जाती है । ऐसे करते-करते इस सुगंध-सुवास के आदर के संस्कार पडते जाते हैं। उसके आदर के संस्कार बढने के बाद उसका विशेष प्रयत्न होता है । 1 Jain Education International Private Personal Use Onlyww.jainelibrary.org
SR No.003231
Book TitleAshtaprakari Navang Tilak ka Rahasya Chintan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhuvanbhanusuri
PublisherDivya Darshan Trust
Publication Year
Total Pages50
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy