________________
68
Jain Education International
एक बार एक नौजवान ईसा के पास आया। बोला, "मैं अमर
सबसे जीवन प्राप्त करना चाहता हूँ ।
कठिन
मुझे क्या करना चाहिए ?" ईसा ने कहा, "जाओ, अपनी सारी काम संपत्ति बेच दो। जो पैसे प्राप्त
हों उन्हें गरीबों में बाँट दो।” नौजवान बड़ा अमीर था । उसके पास लाखों-करोड़ों की धनसंपत्ति थी । ईसा की बात सुनकर वह स्तब्ध रह गया। उसके लिए यह काम सबसे कठिन था। युवक ने लाचारी से ईसा की ओर देखा । ईसा मुस्कुराए । बोले, "कोई भी आदमी एक समय में परमात्मा और दौलत-दो मालिकों की सेवा नहीं कर सकता । तुम्हें परमात्मा के रास्ते पर चलना है तो दूसरा रास्ता छोड़ना होगा।"
की पूजा एक साथ नहीं हो सकती ।
For Private & Personal Use Only
AWKWARD...
wwwww.jainelibrary.org