________________
१६८
सूरीश्वर और सम्राट्। mmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm
अर्थात्-वह ( अकबर ) आयुकी लागणियोंका कुछ अंशोमें पालन करता हुआ भी शनैः शनैः मांसाहार छोड़नेका इरादा रखता है । वह बहुत दिन तक प्रत्येक शुक्रवार और पश्चात् रविवारके दिन मांसाहार का परहेज करता रहा था । अब प्रत्येक सौर महीनेकी प्रतिपदाको, रविवारको, सूर्य और चंद्र ग्रहणके दिनोंमें दो उपवासोंके बीचके दिनोंमें, रजब महीनेके सोमवारोंमें, सौर मासके प्रत्येक त्योहारमें, फरवरदीनके महीनेमें और बादशाह जन्माथा उस सारे महीनेमें-यानी सारे अबान महीनेमें मांसाहार नहीं करता है।
जैन लेखकोंके कथनकी सत्यता अबुल्फनलके उपर्युक्त कथन से दृढ होती है । कारण-जैनलेखकोंने जो दिन गिनाये हैं, लगभग वे ही दिन अवुल्फ़ज़लने भी गिनाये हैं। अलावा इसके जैनलेखकोंने बादशाहके छ: महीने तक मांसाहार त्यागकी और छः महीने और छः दिन तक समस्त देशमें जीवहिंसा निषेधकी जो बात लिखी है वह बात बादशाहकी समाके सदस्य, कट्टर मुसलमान बदाउनीके निम्नलिखित कथनसे भी पुष्ट होती है।
« At this time His Majesty promulgated some of his new-faugled decrees. The Killing of animals on the first day of the week was strictly prohibited, (P. 322 ) because this day is secred to the Sun, also during the first eighteen days, of the month of Farwardin; the whole of the month of Aban ( the month in which His Majesty was born ); and on several other days, to please the Hindus. This order was extended over the whole realm and punishment was inflicted on every one, who acted against the Command, Many a family was ruined, and his pro. perty was confiscated. During the time of those fasts
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org