SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 158
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रतिबोध । A सूरिजीने गंभीरतापूर्वक उत्तर दिया:-" राजन् केवल जैनसाधुओंके लिए ही नहीं बल्के तमाम धर्मोंके साधुओंके लिये यह नियम है कि, ' दृष्टिपूतं न्यसेत् पादम् [ मनुस्मृति, अ० ६ ठा श्लोक ४६ वा ] अर्थात् जहाँ चलना या बैठना हो वहाँ पहिले देख लेना चाहिए । इस जगह गालीचा बिछा हुआ है इसलिए हम नहीं देख सकते हैं कि, इसके नीचे क्या है ? इसीलिए हम इस गालीचे पर नहीं चल सकते हैं। इस उत्तरसे बादशाह मनही मन हँसा,-ऐसे मनोहर गालीचेके नीचे जीव कहाँसे चुप्त गये होंगे ? फिर उसने सरिजीको अंदर ले जानेके लिए अपने हाथसे गालीचेका एक पल्ला हटाया । गालीचा हटाते ही बादशाहके आश्चर्यका ठिकाना न रहा । उसने देखा कि, वहाँ हजारों कीड़ियाँ फिर रही हैं। उसे अपनी भूल मालूम हुई । सूरिजीके प्रति उसकी जो श्रद्धा थी उसमें सौगुनी वृद्धि हो गई । वह बोल उठा:-" बेशक, सच्चे फकीर ऐसे ही होते हैं !" फिर उसने गालीचा वहाँसे उठवा दिया और रेशमके एक कपड़ेसे यहाँसे कीड़ीयाँ स्वयं हटा दीं । तदनन्तर सूरिनीने उस कमरेमें प्रवेश किया। बादशाह और सरिजी अपने अपने उपयुक्त आसन पर बैठे । बादशाहने नम्रतापूर्वक धर्मोपदेश सुननेकी जिज्ञासा प्रकट की। सूरिजीने पहिले कुछ सामान्य उपदेश दिया । और संक्षेपमें देव, गुरु और धर्मका उपदेश देते हुए कहाः___"जब कोई मकान बनवाता है तब वह तीन चीजोंको-नींव, दीवार और धरनको मजबूत करवाता है। उससे मकान बनवाने वालेको १ दृष्टिसे पवित्र धनी हुई जगह पर पैर रखना चाहिए । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003208
Book TitleSurishwar aur Samrat Akbar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyavijay
PublisherVijaydharm Laxmi Mandir Agra
Publication Year
Total Pages474
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy