SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 96
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २८ विमल को वीरता वसन्तोत्सव मनाया जा रहा था। गुर्जरपति भीम की उपस्थिति में गुजरात के सुप्रसिद्ध तीरंदाज अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे । पाटर की प्रजा उन वीरों को गौरव की दृष्टि से देख रही थी । उल्लास के क्षरणों में कार्यक्रम चल रहा था । अन्त में एक दूर स्थान पर लक्ष्य बनाया गया और उद्घोषणा की गई कि जो उस लक्ष्य को बींधेगा उसे पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । यह तीरंदाजों की कसौटी थी । एक के पश्चात् दूसरे तीरंदाज आते गये, पर कोई भी उस निशान को वींध नहीं सका । इतने में एक अपरिचित युवक वहाँ आया । उसका भव्य - भाल, दिव्य नेत्र, लम्बी भुजाएँ, विशाल वक्षस्थल तथा तेजस्वी चेहरे को देखकर भीमदेव प्रभावित हुआ । उसके कंधे पर धनुष्य टंगा था । उसने कहा- युवक ! क्या तुझे भी अपनी कला दिखलानी है ? युवक ने ७७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003198
Book TitleBolte Chitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy