________________
१८
जनता की आह
एक समय तुर्किस्तान का बादशाह अपने पूर्वजों का इतिहास पढ़ रहा था। उसे ध्यान आया कि हमारे सभी पूर्वजों ने बहुत कम समय तक राज्य किया है । भारतवर्ष का जब इतिहास पढ़ा तो जानकर वह चकित हो गया कि हिन्दुस्तान के राजाओं ने लम्बे समय तक राज्य किया है । उसने दीर्घकाल के रहस्य को जानने के लिए अपने वजीर को भारतवर्ष भेजा।
वजीर और उसके साथी भारत में आये। उन्होंने देहली के राजा को बादशाह का पत्र दिया और पूछा कि भारतवर्ष के राजा लोग दीर्घजीवी क्यों होते हैं। राजा ने चिन्तन के पश्चात् कहा-कुछ दिन आप ठहरिए, फिर उत्तर दिया जायेगा। बजीर और उनके साथियों के रहने के लिए एक भव्य-भवन खोल दिया गया। सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गई।
कुछ दिनों के पश्चात् वजीर पुनः राजा के पास गया
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org