________________
४८
बोलते चित्र तथा साथ में जाना बन्द हो गया ।
मंत्री ने एक दिन खतरे की भेरी बजाई मगर कोई भी नहीं आया। वे सोचने लगे हम क्यों जाएँ शूरवीर हो वह जाए। ___मंत्री ने विचार किया आक्रमण करने का यह सुनहरा अवसर है । उसने अजातशत्रु को गुप्त रूप से सन्देश भिजवा दिया ।
अजातशत्रु ने चढ़ाई करदी । भेरी बजाई गई कि शत्रु को गंगा पार न करने दिया जाय, किन्तु लिच्छवी कहने लगे जो शूरवीर हों, वे जाएँ । हम क्यों जाएँ ?
अजातशत्रु बेरोकटोक लिच्छिवियों के राज्य में आ गया । पुनः भेरी बजाई गई कि शत्रु वैशाली में प्रवेश न करे । द्वार बंद कर उसका सामना किया जाय ! पर इसके लिए भी कोई तैयार नहीं हुआ । अन्त में अजातशत्रु ने नगर में प्रवेश किया, और अपनी विजयपता का वैशाली पर फहरा दी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org