________________
गुनाह अमेरिका डन्कर्क नामक शहर का न्यायाधीश रेमंड एक दिन अपनी कार में बैठकर किसी अत्यन्त आवश्यक कार्य के लिये जा रहा था।
मार्ग में एक मोड़ पर सैकड़ों गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी। नियम के अनुसार क्रमशः गाड़ियां पार होनी चाहिये किन्तु उसमें अत्यधिक समय लगने की संभावना थी । अतः न्यायाधीश के ड्राइवर ने अपने बुद्धि कौशल से अन्य गाड़ियों से अपनी कार आगे निकाल दी। न्यायाधीश समय पर पहुँच गये । ___कार्य समाप्त कर वे पुनः लौटे रहे थे कि ड्राइवर ने निवेदन किया-अमुक स्थल पर जाते समय अत्यधिक भीड़ थी मैंने आप को शीघ्र पहुँचाने के लिए दूसरी गाड़ियों को पीछे कर अपनी गाड़ी को आगे लेकर कानून भंग किया है। ड्राइवर की यह बात न्यायाधीश को ज्ञात नहीं थी।
१२२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org