________________
१४२
ऋषभदेव : एक परिशीलन
रह गये । बाहुबली की विरुदावली से भू-नभ गूंज उठा । भरत अपने दुष्कृत्य पर लज्जित हो गये ।२६७
___ इस घटना से ऋद्ध हो बाहुबली ने भरत पर प्रहार करने के लिए अपनी प्रबल मुट्ठी उठाई । उसे देख लाखों कण्ठों से ये स्वर लहरियाँ फूट पड़ी-सम्राट भरत ने भूल की है, पर आप भूल न करें। लघु भाई के द्वारा बड़े भाई की हत्या अनुचित ही नहीं, अत्यन्त अनुचित है ।२६८ महान् पिता के पुत्र भी महान होते हैं । क्षमा कीजिये, क्षमा करने वाला कभी छोटा नहीं होता।
बाहुबली का रोष कम हुआ । उठा हुआ हाथ भरत पर न पड़कर स्वयं के सिर पर गिरा । वे लुचन कर श्रमण बन गये ।२६९ राज्य को ठकराकर पिता के चरण-चिह्नों पर चल पड़े ।२७०
सफलता नहीं मिली
बाहुबली के पैर चलते-चलते रुक गये । वे पिता श्री के शरण में पहुँचने पर भी चरण में नहीं पहुँच सके । पूर्व दीक्षित लघु भ्राताओं को
२६७. भरतस्तं तथा दृष्ट्वा , विचार्य स्वं कुकर्म च । बभूव न्यञ्चितग्रीवो, विविक्षुरिव मेदिनीम् ।।
—त्रिषष्ठि १।४।७४६ २६८. अमर्षाच्चिन्तयित्वैवं सुनन्दानन्दनो दृढाम् ।
मुष्टिमुद्यम्य यमवद् भीषणः समधावत ॥ करीवोन्मुद्गरकरः कृतमुष्टिकरो द्र तम् । जगाम भरताधीशान्तिकं तक्षशिलापतिः ।
-त्रिषष्ठि० ११५७२७-७२८ २.६९. इत्युदित्वा महासत्त्वः सोऽग्रणीःशीघ्रकारिणाम् । तेनैव मुष्टिना मून, उद्दध्र तृणवत् कचान् ॥
-त्रिषष्ठि० ११५१७४० २७०. सोऽप्येवं चिन्तयामास प्रतिपन्नमहाव्रतः । कि तातपादपद्मान्तमहं गच्छामि सम्प्रति ? ।।
–त्रिषष्ठि० ११५१७४२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org