________________
सच्चा धन
एक सेठ के पास धन के अम्बार लगे हुए थे, तथापि उसे सन्तोष नहीं था ।
एक दिन एक चमत्कारी योगी नगर के बाहर आया, सेठ ने उसकी प्रशंसा सुनी और वह उसके पास पहुँचा । सेवा करने के पश्चात् उसने कहा कि मुझे इतनी सम्पत्ति प्रदान कीजिये कि सात पीढ़ी तक वह खत्म न हो ।
सन्त ने उसके चेहरे को ऊपर से नीचे तक देखा और कहा - " तुम जो चाहोगे, वह हो जायेगा, पर तुम्हें एक काम करना होगा ।"
सेठ ने बड़ी नम्रता से पूछा - "बताइए वह कौनसा काम है ?"
बिन्दु में सिन्धु
५०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org