________________
सफलता का रहस्य
2246
एक युवक ने अनुभवी वृद्ध से प्रश्न किया कि कृपया बताइए कि आपकी सफलता का रहस्य क्या है ?
वृद्ध ने कहा - धैर्यं और प्रतीक्षा, जिससे विश्व का कोई भी कार्य सरलता से सम्पन्न किया जा सकता है ।
युवक ने कहा- एक ऐसा कार्य भी है, जो आप नहीं कर सकते हैं, वह है चलनी में पानी भरकर ले चलना ।
वृद्ध ने उसी धैर्यता से कहा - यह भी सम्भव है, जब तक पानी जमकर बर्फ न बन जाय, वहाँ तक धैर्य के साथ तुम्हें प्रतीक्षा करनी होगी ।
उसे सफलता का रहस्य समझ में आ गया ।
६६
बिन्दु में सिन्धु
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org