________________
२६६
भगवान अरिष्टनेमि और श्रीकृष्ण
था । महाभारत का पर्यवेक्षण करने पर स्पष्ट ज्ञात होता है कि कृष्ण का उद्द ेश्य जरासंध पर आधी रात में हमला कर उसका वध कर देने का नहीं था । उन्होंने ऐसा किया भी नहीं । युद्ध उस रात्रि में नहीं, किन्तु दूसरे दिन चालू होता है । बाबू बंकिमचन्द्र ने अपने कृष्ण चरित्र में इस सम्बन्ध में काफी ऊहापोह किया और वे अन्त में इसी निष्कर्ष पर पहुँचे कि प्रस्तुत प्रसंग महाभारत में बाद में प्रक्षिप्त किया गया है या लेखक की असावधानी से यह भूल हो गई है । ४५
४५. श्रीकृष्णचरित्र - बाबू बंकिमचन्द्र, पृ० २२७ २२६ गुजराती
अनुवाद |
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org