________________
श्रावक धर्म-अणुव्रत
५५
मिठाई का और पानी का काल
(१) कार्तिक सुदी १५ से फागुन सुदी १४ तक मिठाई ___ का काल एक महिना, पानी का काल चार पहर । (२) फागुन सुदी १५ से आषाढ सुदी १४ तक मिठाई
का काल बीस दिन, पानी का काल पांच पहर । (३) आषाढ सुदी १५ से कार्तिक सुदी १५ तक मिठाई का काल पन्द्रह दिन, पानी का काल तीन पहर ।
नियम धारने का परिशिष्ट
जिन पुरुषों को नियम की विगत स्मरण न रह सके और इस कारण से नियम लेने में बाधा आवे उन पुरुषों के लिये परिशिष्ट दिया जाता है सो इस का अभ्यास करते रहें। थोड़े अभ्यास के बाद नियम याद करने से अधिक सुविधा होगी।
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org