________________
207
आध्यात्मिक पूजन- विधान संग्रह
प्रतिमा प्रक्षाल पाठ
- पण्डित अभयकुमारजी
(दोहा)
परिणामों की स्वच्छता, के निमित्त जिनबिम्ब । इसीलिए मैं निरखता, इनमें निज प्रतिबिम्ब || पञ्च प्रभु के चरण में, वन्दन करूँ त्रिकाल । निर्मल जल से कर रहा, प्रतिमा का प्रक्षाल ॥
Jain Education International
अथ पौर्वाह्निकदेववन्दनायां पूर्वाचार्यानुक्रमेण सकलकर्मक्षयार्थं भावपूजास्तवनवन्दनासमेतं श्री पंचमहागुरुभक्तिपूर्वककायोत्सर्गं करोम्यहम् ।
(नौ बार णमोकार मन्त्र पढ़ें)
(छप्पय)
तीन लोक के कृत्रिम और अकृत्रिम सारे । जिनबिम्बों को नित प्रति अगणित नमन हमारे || श्री जिनवर की अन्तर्मुख छवि उर में धारूँ । जिन में निज का निज में जिन प्रतिबिम्ब निहारूं ॥ मैं करूँ आज संकल्प शुभ, जिनप्रतिमा प्रक्षाल का । यह भाव सुमन अर्पण करूँ, फल चाहँ गुणमाल का ॥ ॐ ह्रीं प्रक्षालप्रतिज्ञायै पुष्पांजलिं क्षिपेत् ।
(प्रक्षाल की प्रतिज्ञा हेतु पुष्प क्षेपण करें)
(रोला)
अन्तरंग बहिरंग सुलक्ष्मी से जो शोभित । जिनकी मंगल वाणी पर है त्रिभुवन मोहित || श्री जिनवर सेवा से क्षय मोहादि विपत्ति । जिन ! श्री लिख पाऊँगा निज - गुण सम्पत्ति ॥ (थाली की चौकी पर केशर से श्री लिखें)
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org