________________
चक्षुष्मान् !
तुम शरीरधारी हो । इसका अर्थ है - भौतिकता तुम्हारी पहली पहचान है । तुम्हारी भौतिकता में किसी को संदेह नहीं है । तुम आध्यात्मिक हो, यह वक्तव्य सही नहीं है । तुम्हें अध्यात्मिक बनना है, यह कहा जा सकता है । आत्मा तुम्हारी पहली पहचान नहीं है । स्थूल जगत् और स्थूल दृष्टि ।
तुम्हारा शरीर भी स्थूल है इसलिए इस जगत् में जो मूल्य शरीर का है, वह आत्मा का नहीं है । 'पहलो सुख निरोगी काया'यह कहावत है । 'पहलो सुख निरोगी आत्मा' - यह कहावत नहीं है । 'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्' - पहले शरीर और फिर आत्मा की
बात ।
तुम भौतिक हो; इस सचाई को खुले दिल से स्वीकार करो । भौतिकता तुम्हें निसर्ग से प्राप्त है । उसका अपलाप करना क्यों चाहते हो ? उसमें जीते हुए भी तुम आध्यात्मिक बन पाओगे । इसलिए बन सकते हो कि इस भौतिक कलेवर के भीतर एक आत्मा है, एक चेतना है । उससे तुम संचालित हो । यदि संचालन सूत्र को पकड़ सको तो अध्यात्म की वर्णमाला का पहला अक्षर पढ़ सकोगे ।
शरीरविज्ञानी मानते हैं -- शरीर की सारी प्रवृत्तियों - बोलना, चलना आदि-आदि का संचालन मस्तिष्क से होता है । मस्तिष्क का संचालक कौन है ? यह अभी एक पहेली है । तत्काल मृत व्यक्ति का मस्तिष्क अवयव की दृष्टि से वैसा का वैसा है पर उसने शरीर का
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org