________________
आसन
लाभ
___ मत्स्यासन से गर्दन, सीना, हाथ, पैर, कमर की नाड़ियों के दोष दूर होते हैं । आंख और कान के रोगों से तथा टांसिल, सिरदर्द से मुक्ति मिलती है । इन अवयवों में रक्त अधिक मात्रा में पहुंचने से शक्ति मिलती है । इससे सीना चौड़ा होता है । श्वास-प्रश्वास गहरा लम्बा होने से प्राण-शक्ति का विकास होता है । शरीर में स्फूर्ति और स्थिरता आने लगती है ।
मन-शुद्धि होने से मन की एकाग्रता बढ़ती है । ब्रह्मचर्य में सहायक बनता है । कमर-दर्द, स्वप्नदोष, स्नायु-दुर्बलता, गर्दन के दर्द व शिरःशूल से मुक्ति मिलती है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org