SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२ ब्रह्मचर्य को सिद्धि ६६. केवलं न निमित्तानि, साधनानि न केवलम् । भवेदेषां, ब्रह्मचर्यस्य सिद्धये ॥ सापेक्षता ब्रह्मचर्य की साधना के लिए केवल निमित्तों से बचना, केवल साधनों को अपनाना- -दोनों अपूर्ण हैं । उसकी सिद्धि के लिए दोनों की सापेक्षता अनिवार्य है । प्रेक्षा: परा और अपरा ६७. अपरा तोषमायाति, प्रेक्षा संप्राप्य लौकिकम् । तु दूरदर्शित्वादलौकिकपदं परा व्रजेत् ॥ आलोक प्रज्ञा का भंते ! साधुता कहां सार्थक होती है ? वत्स ! जब मुनि पराप्रेक्षा में जीता है तब उसकी साधुता सार्थक होती है । भंते ! वह कैसे ? वत्स ! प्रेक्षा के दो प्रकार हैं-अपरा और परा । अपराप्रेक्षा लौकिक है, वर्तमानदर्शी है । वह लौकिक वस्तुओं की संप्राप्ति में तोष मानती है । पराप्रेक्षा अलौकिक है, दूरदर्शी है । वह अलौकिक पद तक चली जाती है । महान् बनने का सूत्र ६८. यदिच्छसि गुरोर्भावं विवादं त्यज दूरतः । आग्रहेण विवादेन, लघुतां मानवो व्रजेत् ॥ Jain Education International . For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003161
Book TitleAlok Pragna ka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1992
Total Pages80
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari, Discourse, & Religion
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy