SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १६ आलोक प्रज्ञा का इसकी फलश्रुति है— दायित्व - पालन का अवबोध । इन सबका आधार है- शरीरसिद्धि -- शारीरिक विकास । ये चारों विकास प्रशिक्षण के बिना संभव नहीं हैं । उसके पश्चात् विद्यार्थी स्वाध्याययोग में प्रवृत्त हो सकता है । पूजा करें बहुश्रुत की ४८. स्वच्छता शौर्यमाशा च धैर्यमौदार्यमात्मगम् । उच्चता सुगभीरत्वं, बहुश्रुते श्रुता अमी ॥ ४६. यः करोति स्वयत्नेन, साक्षात्कारं निजात्मनः । चिदानन्दमयश्चात्मा, तन्मयः पूज्यते जनैः ॥ भंते ! बहुश्रुत में ऐसे कौन से गुण होते हैं, जिनके कारण वे लोगों के द्वारा पूजनीय बनते हैं ? वत्स ! बहुश्रुत में निर्मलता, पराक्रम, आशा, धैर्य, उदारता, उच्चत्व और गाम्भीर्य - ये सभी गुण आत्मगत होते हैं । जो अपने प्रयत्न से अपने आपका साक्षात्कार करता है, वह चिदानन्दमय -- आत्ममय हो जाता है और वह जन-जन के द्वारा पूजा जाता है । जातीय घृणा ५०. यथा यथा विवर्धतेऽभिमन्यता निरंकुशा । तथा तथा प्रवर्धते, घृणा च जातिसंभवा ॥ जैसे-जैसे अहंकार निरंकुश होकर बढता है वैसे-वैसे जातीय घृणा बढती है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003161
Book TitleAlok Pragna ka
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1992
Total Pages80
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari, Discourse, & Religion
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy