SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 46
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय १ : १३ पेड़ और पौधे उखाड़ डाले और उस स्थल को हथेली के तल जैसा साफ बना दिया । एकदा वह्निरुद्भूत, आरण्याः पशवस्तदा । निर्वैराः प्राविशंस्तत्र, हिंस्रास्तदितरे तथा ॥१८॥ १८. एक बार वहां दावानल सुलगा | उस समय जंगल के हिंस्र और अहिंस्र सभी पशु आपस में वैर छोड़कर उस स्थल में घुस आए । यथैकस्मिन् बिले शान्ता निवसन्ति पिपीलिकाः । अवात्सुः सकलास्तत्र, तथा वह्नर्भयताः ॥ १६ ॥ १६. जैसे एक ही बिल में वैसे ही दावानल से डरे हुए पशु लगे । चींटियां शान्तभाव से रहती हैं, शान्त रूप से उस स्थल में रहने मण्डलं स्वल्पकालेन, जातं जन्तुसमाकुलम् । वितस्तिमात्रमप्यासीत्, न स्थानं रिक्तमद्भुतम् ॥२०॥ २०. थोड़े समय में वह स्थल वन्य पशुओं से खचाखच भर गया । यह आश्चर्य था कि वहां वितस्ति जितना भी स्थान खाली नहीं रहा । विधातुं गात्र- कण्डूति, त्वया पाद उदञ्चितः । स्थानं रिक्तं समालोक्य, शशकस्तत्र संस्थितः ॥२१॥ २१. तूने अपने शरीर को खुजलाने के लिए एक पांव को ऊंचा किया । तेरे उस पांव के स्थान को खाली देखकर एक खरगोश वहां आ बैठा । कृत्वा कण्डूयनं पादं दधता भूतले पुनः । शशको निम्नगोऽलोकि, त्वया तत्त्वं विजानता ॥२२॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy