SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 395
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३३४ : सम्बोधि चख लिया है, वह फिर उससे भिन्न जी नहीं सकता । जो केवल बाहर से सम्यक्त्व का चोला पहन लेते हैं, उनका जीवन इनसे मेल नहीं खाता । वे अपने स्वार्थ के लिए अन्यथा आचरण कर धर्म को भी दूषित कर देते हैं । सम्यक्त्व के ये भूषण उसके शरीर की आभा को और प्रस्फुटित कर देते हैं । सौम्यता, सौहार्द, करुणा, निश्छलता और सत्यपूर्ण व्यवहार धर्म की शोभा में चार चांद लगा देते हैं । भारवाही यथाश्वासान्, भाराक्रान्तोऽश्नुते यथा । तथारम्भभराक्रान्त, आश्वासाञ्च श्रावकोऽश्नुते ॥६॥ ६. जिस प्रकार भार से लदा हुआ भारवाहक विश्राम लेता है, उसी प्रकार आरम्भ (हिंसा) के भार से आक्रान्त श्रावक विश्राम लेता है। इन्द्रियाणामधीनत्वाद्, वर्ततेऽवद्यकर्मणि । तथापि मानसे खेदं ज्ञानित्वाद् वहते चिरम् ॥७॥ - ७. इन्द्रियों के अधीन होने के कारण वह पापकर्म – हिंसात्मक क्रिया में प्रवृत्त होता है, फिर भी ज्ञानवान् होने के कारण वह उस कार्य में आनन्द नहीं मानता, किन्तु मन में खिन्न रहता है । आश्वासः प्रथमः सोऽयं, शीलादीन् प्रतिपद्यते । सामायिकं करोतीति, द्वितीयः सोऽपि जायते ॥ ८ ॥ ८. व्रत आदि स्वीकार करना श्रावक का पहला विश्राम है। - सामायिक करना दूसरा विश्राम है । प्रतिपूर्ण पौषधञ्च, तृतीयः स्याच्चतुर्थकः । संलेखनां श्रितो यावज्जीवमनशनं सृजेत् ॥ ६ ॥ ६. उपवासपूर्वक पौषध तैयार करना तीसरा विश्राम और -संलेखनापूर्वक आमरण अनशन करना चौथा विश्राम है । मकान, धर्मशाला, वृक्ष, नदी-तट आदि शारीरिक विश्राम स्थल है । धर्म Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003124
Book TitleSambodhi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1981
Total Pages510
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy