________________
फाफ
तकवठाळ
वृत्ति का रूपान्तरण
वृत्ति को बदलना सहज-सरल नहीं है। यदि उसका रूपान्तरण न हो तो धर्म करने का अर्थ भी सीमित हो जाता है। इसलिए धर्म के मनीषियों ने वृत्ति रूपान्तरण के उपायों पर विचार किया। उन उपायों में प्रतिपक्ष भावना और प्रतिपक्ष भावना के चित्र का निर्माण बहुत महत्त्वपूर्ण प्रयोग हैं। क्रोध की वृत्ति का रूपान्तरण करने के लिए क्षमा की भावना एक उपाय है। क्षमा के चित्र का निर्माण करना अधिक शक्तिशाली उपाय है। इन उपायों का आलम्बन लेकर वृत्ति रूपान्तरण के कठिन कार्य को सुगम बनाया जा सकता है।
१३ मई
२०००
भीतर की ओर
१५०
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org