SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५ आवेग - चिकित्सा • पहला साधन है -- स्वरूप का संधान, भेदज्ञान की प्राप्ति । • दूसरा साधन है -- विपाक प्रेक्षा, परिणाम प्रेक्षा । • विपाक की निमित्त- सापेक्षता । • विपाक के पांच निमित्त -- द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव और भव । • विपाक में परिवर्तन किया जा सकता है । · • विपाक - परिवर्तन के दो उपाय -- • वीतराग चेतना का विकास । • तितिक्षा-चेतना का विकास । • इष्ट और अनिष्ट -- दोनों प्रकार के कर्म विपाकों में पदार्थों का योग । कुशल चिकित्सक वह होता है जो रोग, रोग के हेतु, आरोग्य और आरोग्य के हेतु — इन चारों को जानकर रोग की चिकित्सा करता है । कुशल साधक वह होता है जो कर्म, कर्म के बीज, कर्म- मुक्ति और कर्म - मुक्ति के हेतु को जानता है । कुशल साधक वह होता है जो बंध, बंध के हेतु, बंध-मुक्ति और बंध-मुक्ति के हेतु जानता है । जो इन सबको भली-भांति जानकर कर्म की चिकित्सा करता है, वह कुशल साधक होता है । कर्म को जानना उसके लिए इसलिए ज़रूरी है कि उसको जाने बिना आध्यात्मिक विकास नहीं होता । उसकी आध्यात्मिक चेतना के विकास में जो १६६ : चेतना का ऊर्ध्वारोहण Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003090
Book TitleChetna ka Urdhvarohana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1978
Total Pages214
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy