________________
एक कोण
१ प्रथम महान सम्पत्ति है-सुन्दर स्वास्थ्य । २ उन्नति का एक भयंकर शत्रु है--आलस्य। ३ आलस्य का एक पुरस्कार है--दरिद्रता। ४ जनप्रिय बनने का सरल नुस्खा है-मीठा व्यवहार । ५ वाणी का एक चमत्कार है-सुन्दर वचन । ६ मानसिक प्रसन्नता का साधन है--निश्चतता। ७ जीवन का एक अनन्य साथी है-आत्म-विश्वास । ८ मानवता का एक अपमान है-भूखमरी। है सष्टि का एक महान दोष है-गरीबी। १० पुरुषार्थ का एक लांछन है-मांगना। ११ मनुष्य का एक अमर सहारा है-आशा । १२ संसार में एक अमत है-मधुर वाणी। १३ दुनियां में एक अक्षय अंधेरा है-अज्ञान । १४ धन का एक जन्मजात शत्रु है-जुआ। १५ संसार में एक शाश्वत रोग है-भूख । १६ मानव को जिन्दा ही निगलने वाली डायन है-चिन्ता। १७ आकर्षण का एक मुख्य साधन है-मुस्कान । १८ मानसिक पवित्रता का साधन है-ब्रह्मचर्य । १९ सौन्दर्य का अक्षय स्रोत है--स्वच्छता। २० वाणी का एक भूषण है--सत्य । २१ समस्त दुःखों की एक जड़ है-तृष्णा। २२ एक चीज पर्वत से भी ऊंची है-सरल मानस । २३ कभी नहीं टूटने वाला एक कवच है-नम्रता। २४ एक बहुत मीठा जहर है-खुशामद। २५ भूत को भी परेशान करने वाला एक भूत है-बहम । २६ मनुष्य मात्र के लिए एक सद्गुण है—कृतज्ञता ।
एक कोण
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org